Hindi meaning of Props to You | प्रॉप्स् टु यू का अर्थ


Hindi meaning of Props to You | प्रॉप्स् टु यू का अर्थ

Props to You (प्रॉप्स् टू यू) का हिन्दी अर्थ है कि तुम्हारे लिए पर्याप्त आदर हो । या अन्य शब्दों में, बधाई हो तुम्हें ।

Props to You का प्रयोग

प्रॉप्स् टू यू का प्रयोग किसी द्वारा किये गए अनेक कामों में से एक या अधिक के लिए उसका अभिनन्दन करने के लिए किया जाता है । जिसका अर्थ ये होता है कि इस कार्य के लिए हम तुम्हें पर्याप्त आदर देना चाहते हैं । यह कुछ ऐसा ही है जैसे अंग्रेजी में With Due Respect शब्द का प्रयोग किया जाता है । जिसका अर्थ होता है , यथायोग्य आदर के साथ ।

प्रायः सोशल मीडिया पर इसका प्रयोग किया जाता है । वैसे एक बात और जान लीजिए कि props का एक अर्थ सहारा या support के लिए प्रयुक्त वस्तु भी होती है और इसका उद्भव अलग ढंग से हुआ है । जबकि Props to you में प्रॉप्स का उद्भव Proper Respect यानी यथायोग्य आदर से हुआ है ।