Props to You (प्रॉप्स् टू यू) का हिन्दी अर्थ है कि तुम्हारे लिए पर्याप्त आदर हो । या अन्य शब्दों में, बधाई हो तुम्हें ।
प्रॉप्स् टू यू का प्रयोग किसी द्वारा किये गए अनेक कामों में से एक या अधिक के लिए उसका अभिनन्दन करने के लिए किया जाता है । जिसका अर्थ ये होता है कि इस कार्य के लिए हम तुम्हें पर्याप्त आदर देना चाहते हैं । यह कुछ ऐसा ही है जैसे अंग्रेजी में With Due Respect शब्द का प्रयोग किया जाता है । जिसका अर्थ होता है , यथायोग्य आदर के साथ ।
प्रायः सोशल मीडिया पर इसका प्रयोग किया जाता है । वैसे एक बात और जान लीजिए कि props का एक अर्थ सहारा या support के लिए प्रयुक्त वस्तु भी होती है और इसका उद्भव अलग ढंग से हुआ है । जबकि Props to you में प्रॉप्स का उद्भव Proper Respect यानी यथायोग्य आदर से हुआ है ।