SanskarDhani (संस्कारधानी) का हिन्दी अर्थ है कि वह नगर जो कि संस्कृति का केन्द्र हो । या Cultural Capital.(कल्चरल् कैपिटल्)
जैसे किसी प्रदेश की एक राजधानी होती है मगर एक आर्थिक केन्द्र भिन्न हो जाता है जिसे आर्थिक राजधानी कहते हैं । इसी प्रकार कुछ नगर सांस्कृतिक केन्द्र होते हैं जिन्हें संस्कारधानी भी कहते हैं ।
जैसे नागपुर या नासिक को महाराष्ट्र की संस्कारधानी कह सकते हैं । यद्यपि इसमें कहीं कहीं मतभेद भी हो सकते हैं । इसे Cultural Center भी कह सकते हैं ।
इस प्रकार यह एक अनौपचारिक प्रयोग है । इसका प्रयोग नगरों की भूमिका बताने के लिए किया जाता है ।