एनीमे (Anime) एक प्रकार का एनिमेशन धारावाहिक या नाटक होता है ।
एनीमे का प्रारम्भ जापान में हुआ जहाँ एनिमेशन इन्डस्ट्री काफी आगे जा पहुँची और अमेरिका की कार्टून इन्डस्ट्री (जैसे डिज़्नी) को भी टक्कर देने लगी ।
किन्तु एनीमे का स्टाइल अमरीकी एनिमेशन से काफी भिन्न था इसलिए ये न सिर्फ अन्य देशों बल्कि खुद अमेरिका में भी लोकप्रिय हो गया ।
एनीमे में वस्तुतः चीजें रीयलिटी की नकल करके नहीं बल्कि चित्रकारी की ट्रिक्स का उपयोग करके भी बनाई जाती हैं जिससे यह अपने आपमें एक विधा बन चुकी है ।
कुछ एनीमे तो थ्रिल,सस्पेन्स पर आधारित होते हैं वहीं कुछ में लड़के और लड़के के बीच का प्यार भी दिखाया जाता है जो कि बहुत लोकप्रिय होता है और इसे याओई एनीमे कहते हैं ।
याओई एनीमे भी असल में बीएल सीरीज की तरह लड़कों को बहुत रोमान्टिक तरीके से प्रस्तुत करते हैं परन्तु चित्रकारी की पूरी छूट होने के कारण याओई एनीमे बहुत ज्यादा लड़कों को आकर्षित कर पाते हैं ।
एनीमे आज भी नई ऊँचाइयों को छू रहे हैं । इसका कारण है जापान द्वारा इसका अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुतीकरण और साथ ही साथ स्वयं की मूल शैली से समझौता न करना । जिससे किसी को भी ऐसा लगता है कि ये स्टाइल उसके लिए अनूठी है और उसे कहीं और नहीं ही मिलने वाली है ।
अन्य शैलियों को देखते हुए भी लोग एनीमे को देखते रहना चाहते हैं ।