=

Ka Meaning

  • Korea Ke log Kaise
  • Funny Ducks
    • Korea ke log kaise hote hain


      कोरिया के लोग कैसे होते हैं | How are Korean people in Hindi

      दोस्तों हम यहाँ बात करेंगे कि कोरिया के लोग कैसे होते हैं । कोरिया यानी दक्षिण कोरिया जो कि एशिया महाद्वीप में पूर्वी हिस्से में स्थित देश है । यहाँ के लोग बहुत ही खुले विचारों के और मनोरंजनप्रेमी होते हैं । वैसे इसका पता आपको उनके बीटीएस और टीएक्सटी जैसे बैन्ड्स के खुलकर डान्स करने से भी चल ही जाता होगा । कोरिया की संस्कृति प्राचीन काल में मुख्यतः उनको चीन से मिली थी । मगर उसका आज के चीन से अधिक संबंध नहीं क्योंकि आज चीन में शासन दक्षिण कोरिया के पक्ष का नहीं है ।

      फिर भी कोरिया के लोग बड़ी आसानी से चीनी भाषा और उनको तौर तरीकों को समझ लेते हैं । बस यूँ समझ लीजिए कि जैसे हमारे भारत में लोग हिन्दी भाषी होते हुए भी अंग्रेजी समझ लेते हैं तो कोरिया में अंग्रेजी के बजाय चीनी भाषा का क्रेज़ रहता है या कभी कभी जापानी भाषा का । मगर कोरिया के लोग चीनियों की तुलना में ज्यादा ओपन माइन्डेड होते हैं । इसका कारण उनकी सरकार का ओपन होना है । अक्सर कोरिया के यंग लोगों की शक्ल सूरत क्यूट सी होती है और इसी कारण वे दुनियाँ भर में देखे जाना पसन्द करते हैं चाहे वो डान्स के रूप में हो या ड्रामा के रूप में । विशेष बात ये है कि यहाँ लड़कों की भी शक्ल क्यूट होती है जो दूसरे देशों से अलग है । अधिकांश लड़कों की दाढ़ी कम आती है । आती भी है तो वो लोग साफ करवाकर रखना पसन्द करते हैं । कोरिया में तकनीकी सामान बहुत बनाया जाता है और लोगों में भी काफी इस्तेमाल होता है । लेकिन मकान बहुत मँहगे हैं और बड़े शहरों में रहने का खर्चा निकालने निकालने में ही युवा वर्ग काम करता रहता है । कई बार तो ऐसा होता है कि युवा के पास पूरा विश्व भ्रमण बार-बार करने के पैसे होते हैं, मगर उतने पैसों से उनके शहर में एक मकान नहीं खरीदा जा सकता, अतः वह व्यक्ति भी एक स्ट्रगलिंग युवा कहलाता है । कोरिया के लोग दूसरों के साथ घुलमिल जाते हैं । मगर कहीं कहीं कुछ लोग मानते हैं कि वे कोरियन लोगों से ही घुलना मिलना पसन्द करते हैं, मगर ये तो हर देश में बहुत लोगों की प्रवृत्ति होती ही है । कोरिया के युवाओं में प्लास्टिक सर्जरी भी लोकप्रिय है । यानी लड़के अपने मनोनुकूल चेहरा-मोहरा न होने पर अपने चेहरे की कॉस्मेटिक सर्जरी करवाकर नाक और गालों को क्यूट बनाने का प्रयास करते हैं । यह प्रवृत्ति दूसरे देशों के लिए पहली नज़र में तो हैरान करने वाला होती है । लेकिन कोरिया के युवा ऐसा अक्सर इसलिए करते हैं कि वे मनोरंजन इन्डस्ट्री में आना चाहते हैं और ज्यादा से ज्यादा दर्शकों को खींचना चाहते हैं ।